धार में सम्पन्न हुई भील महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक।
अल्ताफ खान धार,
धार के फौजी होटल में भील महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेशभर के 20 से अधिक जिलों से सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। इस दौरान जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया।
राष्ट्रगान व जयकारों से हुई शुरुआत
बैठक का शुभारंभ भारत माता, मां शबरी, एकलव्य, राणा पूंजा और टांटिया भील के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रगान और भारत माता के जयकारों के साथ हुआ।
डामोर बोले – संस्कृति का संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा –
👉 “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारी संस्कृति, परंपरा और धार्मिक पद्धतियों का संरक्षण करना है। कुछ लोग इन्हें समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन हम उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे।”
उन्होंने घोषणा की कि –
- 30 सितम्बर तक जिला कार्यकारिणी का गठन
- 30 अक्टूबर तक तहसील कार्यकारिणी का गठन
- समाज के महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करना
- उनकी जीवनी व स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर लेखन कार्य करना
महिला सशक्तिकरण पर अनु डामोर का जोर
विदेश से पढ़ाई कर लौटीं कुमारी अनु डामोर ने महिला प्रतिनिधि के रूप में कहा –
👉 “हमारी लड़ाई अशिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी के साथ-साथ उन लोगों से भी है, जो हमें आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं।”
समाज के प्रतिनिधियों के विचार
बैठक में रामकरण भाबर, सरदार मेड़ा, वेलसिंह भूरिया, राजू डामोर, लक्ष्मणसिंह बारिया सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर सीताराम मुकाती, दिनेश गरवाल, वरुण डामोर, मजेसिंह मकोडिया, मेजिया कटारा, मनीष वसुनिया भी उपस्थित रहे।
संचालन व आभार
संचालन धूमसिंह निनामा ने किया तथा आभार प्रदर्शन शंकरलाल कटारिया द्वारा किया गया।
बैठक की जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज अरोरा ने दी।
न्यूज एडिटर जावेद खान
9424860555
Post a Comment