थांदला में एनएसयूआई ने उठाई विद्यार्थियों की आवाज, समस्याओं के समाधान की गुहार






जावेद खान थांदला।

स्कूल खुलते ही विद्यार्थियो को एक बार फ़िर अपनी समस्याओं को लेकर रोड़ पर उतरना पड़ा शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कन्या विद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर रैली निकाली और कलेक्टर के नाम ज्ञापन BEO दीपेश सोलंकी को सौंपा।

ज्ञापन में विद्यार्थियों के हित में कई मांगें रखी गईं। संगठन ने कहा कि—

  • स्कूली छात्रों का बस किराया आधा किया जाए।
  • जिले के अधिकांश आदिवासी विद्यार्थी छात्रवृत्ति और आवास पर निर्भर हैं, लेकिन कई को 2-3 वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। अतः उन्हें शीघ्र छात्रवृत्ति व आवास भत्ता दिया जाए।
  • शासकीय सीएमराइज स्कूल का भवन लंबे समय से अधूरा है, निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जाए।
  • शासकीय महाविद्यालय थांदला में गर्ल्स हॉस्टल शुरू किया जाए, ताकि दूर-दराज की छात्राएं प्रवेश ले सकें।
  • प्रवेश फीस कम की जाए तथा विद्यार्थियों को पुस्तकें और स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाए।
  • स्कूल खुलने और छुट्टी के समय असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं के वीडियो बनाए जाते हैं, इसलिए पुलिस आरक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए।

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि सीएमराइज स्कूल में प्राचार्य सहित कई शिक्षक कक्षाओं में पढ़ाने नहीं आते, अनुशासनहीनता बनी रहती है और गणवेश व फर्नीचर की भी समस्या है।


एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नरवेष अमलियार व ब्लॉक प्रभारी राजेश बारिया ने कहा कि विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन को अवगत कराया गया है। इस मौके पर निलेश गणावा, विनोद गणावा, आतिष डामोर, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक डाबी, सीमा गणावा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


ख़बर पर आपकी राय