पैचवर्क होते रहेंगे,डंपर चलते रहेंगे और सड़कें उखड़ती रहेंगी,जनता परेशान होती रहेगी!
ब्रजेश खंडेलवाल आम्बुआ
केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार सड़कों के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं ताकि सफर आसान हो सके। लेकिन अलीराजपुर जिले की सड़कों का दुर्भाग्य यह है कि उनका जीवन ज्यादा लंबा नहीं होता। वजह है जिले में धड़ल्ले से चल रही अवैध ओवरलोडिंग रेत ढुलाई। क्षमता से कई गुना अधिक रेत भरकर दौड़ते डंपर सड़कों को कुचल रहे हैं।
ओवरलोडिंग ही नहीं, रेत धुलाई का खेल भी सड़कों को बर्बाद कर रहा है। डंपरों से रिसता पानी और रेत का कीचड़ सड़क को कमजोर बना देता है। शासन-प्रशासन की चेक पोस्टें सिर्फ दिखावे के लिए हैं, क्योंकि ओवरलोडिंग का सिलसिला लगातार जारी है। नतीजा—गड्ढे बनते हैं, शिकायतें उठती हैं, पैचवर्क होता है, फिर डंपर गुजरते हैं और सड़क फिर से उखड़ जाती है।
आमजन का कहना है कि यह अंतहीन चक्र जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। प्रशासन को चाहिए कि अवैध और ओवरलोडिंग डंपरों पर सख्ती से अंकुश लगाए, तभी सड़कों की उम्र बढ़ सकेगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।
Post a Comment