थाना प्रभारी ज्योति पटेल की तत्परता से झपटमारी करने वाले बदमाश हवालात में

थाना प्रभारी ज्योति पटेल की तत्परता से झपटमारी करने वाले बदमाश हवालात में


अल्ताफ खान धार।

फरियादिया शीला बारोट पति पिनाकिन बारोट 31 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3 से 3:30 बजे चिकलिया फाटा, तिरला में खरीदारी कर रही थीं। इसी दौरान बिना नम्बर की KTM बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों में से एक युवक महिला का पर्स झपटकर फरार हो गया। पर्स में एक मोबाइल फोन, 1500 रुपये नकद, आवश्यक दस्तावेज एवं अलमारी की चाबी रखी हुई थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर तिरला थाना में अपराध दर्ज किया गया।

दिनदहाड़े हुई इस घटना को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया और बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार डावर तथा सीएसपी सुजावल जग्गा (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ज्योति पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि झपटमारी करने वाले बदमाश तिरला फाटे पर बिना नम्बर की KTM बाइक लेकर किसी नई वारदात की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ज्योति पटेल अपनी टीम सहित तत्काल मौके पर पहुँचीं। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम रैहानबरकद, निवासी खैरवाजागीर थाना मनावर बताया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से झपटा गया मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।

आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।

सराहनीय योगदान 

थाना प्रभारी तिरला श्रीमती ज्योति पटेल, सउनि रामपाल तिवारी, प्रआर मुकामसिंह, प्रआर संतोष, प्रआर राकेश, आर अनारसिंह


ख़बर पर आपकी राय