जय बाबा री जय घोष के साथ श्रद्धालु रवाना — रामदेवरा तीर्थ की ओर बढ़ा आस्था का कारवां

जय बाबा री जय घोष के साथ श्रद्धालु रवाना — रामदेवरा तीर्थ की ओर बढ़ा आस्था का कारवां


असलम 
खान रिंगनोद। 

राजस्थान के जोधपुर–जैसलमेर मार्ग पर स्थित पवित्र रामदेवरा तीर्थ दर्शन के लिए तहसील के रिंगनोद, गुमानपुरा, लिंमडीपाड़ा, भीलखेड़ी सहित आसपास के कई गांवों से श्रद्धालुओं का जत्था लगातार रवाना हो रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों भक्त पैदल और वाहनों से इस धार्मिक यात्रा पर निकल रहे हैं।

बुधवार को रिंगनोद ग्राम पंचायत के वार्ड तलाईपुरिया से 40 से 50 श्रद्धालु वाहनों से रामदेवरा के लिए रवाना हुए। प्रस्थान से पूर्व ग्रामीणों ने तिलक लगाकर और पुष्पमालाएं पहनाकर यात्रियों का स्वागत वंदन किया। इसके बाद नगर के प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सफल और मंगलमय यात्रा की कामना की गई।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रामू भाभर, मांगीलाल, बाबू मोहरे, नाहर सिंह, संगीता बाई, सुगना बाई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। वातावरण ‘जय बाबा री जय’ के जयकारों से गूंज उठा।


ख़बर पर आपकी राय