देश का गौरव हैं बेटियां आज के दौर में सेना से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं का दबदबा -रीना अलावा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास पर हुआ रीना अलावा का स्वागत सम्मान ।
असलम खान पत्रकार सरदारपुर
आप बालिका हैं यह सोचकर हमेशा अपने आप को कमजोर ना समझे आप तैयारी करें और अपने सपनों को पूरा करें क्योंकि आज के दौर में भारतीय सेना से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं का दबदबा है, मिशन सिंदूर में भारतीय सेना की महिला अधिकारियों ने ही पाकिस्तान जैसे आतंकी देश को सबक सिखाया था में आज अपने आप को गौरवंतीत महसूस कर रही हूं क्योंकि इसी हॉस्टल में रहकर मेरे द्वारा पढ़ाई की गई और भारतीय सेना बीएसएफ में जाने का सपना देखा गया था जो आज मैंने पूरा किया और आज इस हॉस्टल की बालिकाओं के बीच आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा आप सभी पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने-अपने सपनों को पूरा करें उक्त बातें नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास रिंगनोद में छात्राओं को मोटिवेट करते हुए बीएसएफ में ट्रेनिंग दे रही नगर की बेटी रीना अलावा द्वारा कहीं गई ,
साथ ही बालिका छात्रावास में साफ सफाई व्यवस्था भोजन सहित अन्य पढ़ाई व्यवस्थाओं को लेकर हॉस्टल अधीक्षक और कर्मचारियों की प्रशंसा की। रीना अलावा का नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास की बालिकाओं और छात्रावास स्टाफ द्वारा पुष्पमाला पहनाकर, तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर बालिका छात्रावास वार्डन कमला काग ,सहायक वार्डन रेशमा डावर,शिक्षिका चेतना माहेश्वरी, आरती जमादारी,भाग्यश्री परमार सहित छात्रावास बालिकाएं और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
إرسال تعليق