थांदला में 5000 किलो महुआ लहान जप्त, आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई।
जावेद खान थांदला।
जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम के लिए कलेक्टर नेहा मीना एवं उपायुक्त,संभागीय उड़नदस्ता इंदौर संजय तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में 12 अगस्त 2025 को जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ श्रीमती बसंती भूरिया के निर्देशन में आबकारी वृत्त थांदला में बड़ी कार्रवाई की गई।
संयुक्त टीम ने राजापुरा बस स्टैंड के पीछे रिहायशी मकानों की विधिवत तलाशी लेकर लगभग 5000 किलो महुआ लहान जप्त किया। मौके पर सेम्पल लेकर शेष सामग्री को नष्ट किया गया। जप्त महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹5,00,000/- है।
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(घ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र चंदेल के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा,योगेश दामा, अकलेश सोलंकी, प्रेमसिंह परमार एवं विभागीय स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Post a Comment