पंचाल समाज करवा रहा सामाजिक जनगणना और परिचय सम्मेलन।

 पंचाल समाज करवा रहा सामाजिक जनगणना और परिचय सम्मेलन।


श्री विश्वकर्मा पंचाल विकास सेवा समिति के एक साथ होंगे तीन कार्यक्रम।

तीसरी बार समाज की प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान।

थांदला/झाबुआ। वर्ष 2027 में देशभर जनगणना के साथ जातीय जनगणना होने का ऐलान केंद्र सरकार ने कर दिया है। ऐसे में झाबुआ-अलीराजपुर का पंचाल समाज दोनों जिलों में रह रहे सामाजिक बंधुओं की जनगणना करवाकर उसकी पुस्तक का विमोचन कर रहा है। जो समाजजनों के लिए एक दस्तावेज के रूप में संरक्षित रहेगा। 

श्री विश्वकर्मा पंचाल विकास सेवा समिति के बैनर तले 5 अक्टूबर को थांदला में तीन तरह के आयोजन होने है। ऐसे में मप्र, राजस्थान और गुजरात से बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। सामाजिक जनगणना के साथ-साथ पहली बार युवक-युवति परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाना है। जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती और उनके परिजन शामिल होंगे। साथ ही समिति द्वारा तीसरी बार समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम भी इसी दिन होना है।


पंचाल विकास मंच के जिलाध्यक्ष जगदीश पंचाल (थांदला) ने बताया कि सामाजिक जनगणना के लिए झाबुआ-अलीराजपुर जिले के  करीब 60 से अधिक गांवों-कस्बों में समाज के 400 से अधिक लोग पिछले 6 माह से कार्य कर रहे है। प्रत्येक परिवार का एक फॉर्म भरा जा रहा है, जिसमें उस गांव में निवासरत समिति के सदस्य घर-घर जाकर डाटा कलेक्शन का काम कर रहे है। इस तरह जनगणना के डाटा की बुकलेट का विमोचन भी किया जाएगा। वर्तमान समय में तकनीकी को देखते हुए जिन लोगों तक यदि समिति के सदस्य नहीं पहुंच पाए हो, उनके लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म और क्यूआर कोड़ भी जारी किए गए। ताकि कोई भी समाजजन सामाजिक जनगणना के दौरान छूटे नहीं। इस काम में प्रवीण पंचाल (कल्याणपुरा) , प्रकाश पंचाल (कल्याणपुरा), प्रवीण पंचाल (भगोर) और मुकेश पंचाल (थांदला) प्रत्येक गांव में समिति के सदस्यों से संपर्क कर डेटा कलेक्शन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है।

कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सुरेश पंचाल (मेघनगर) ने बताया कि 5 अक्टूबर को पंचाल समाज का विशाल कार्यक्रम थांदला में आयोजित होना है। इसलिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन के फॉर्म समाज के हर घर तक पहुंचा दिए गए है। जिन लोगों तक फॉर्म नहीं पहुंचे है उनके लिए गूगल फॉर्म भी ऑनलाइन उपलब्ध है। जिसकी लिंक समाज के ग्रुप्स में डालकर सभी को सूचित किया गया है। साथ ही 15 सितबंर तक युवक-युवतियों के फॉर्म समिति तक जमा करवाने का अनुरोध भी किया गया है। इस युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह नज़र आ रहा है। पहली बार इस तरह का आयोजन इस अंचल में होगा।   कार्यक्रम समिति के सदस्य अपने दायित्वों के अनुसार कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्य कर रहे है। 

समिति के उपाध्यक्ष जेपी पंचाल (रंभापुर) व सचिव हरीश पंचाल (परवलिया) ने बताया कि समाज द्वारा लगातार दो सालों से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाने का का काम किया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष तृतीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी 5 अक्टूबर को आयोजित होगा। जिसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नाकोत्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सामाजिक, राजनीतिक और खेलकूद में ऐसे सामाजिक बंधु, जो उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे है। उन्हें भी उनकी उपलब्धियों को लेकर सम्मानित करने का कार्य समिति करेगी। 

विश्वकर्मा विकास सेवा समिति व आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने झाबुआ-अलीराजपुर के अतिरिक्त शेष मप्र, राजस्थान, गुजरात राज्य के सामाजिक बंधुओं से कार्यक्रम में पधार कर सफल बनाने की अपील की है।

ख़बर पर आपकी राय