सरदारपुर में एनएसयूआई का वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन

 

सरदारपुर में एनएसयूआई का वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन
“वोट चोरी कर जनता का अधिकार छीना जा रहा है” – वृंदावन यादव


असलम खान सरदारपुर।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) इकाई सरदारपुर द्वारा शुक्रवार को नगर के अंबेडकर चौक पर वोट चोरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “वोट चोर गद्दी छोड़ो”, “सत्ता के खेल में जनता का वोट मत चुराओ”, “वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है” जैसे नारे लगाते हुए विरोध जताया।


एनएसयूआई के धार जिला प्रभारी वृंदावन यादव ने कहा कि वोट देना जनता का मौलिक अधिकार है, लेकिन भाजपा इस अधिकार को छीनकर लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का पर्दाफाश किया गया है और इस मुद्दे को गांव-गांव और जनता तक पहुँचाया जाएगा।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, अरविंद जाट, शिवांग ग्रेवाल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्पित ग्रेवाल, हरिओम चौधरी, सरदारपुर युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष विक्की यादव, राजगढ़ युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष आकर्ष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ख़बर पर आपकी राय