फारुक शैरानी
मेघनगर। सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हवन, पूजन और भैया-बहनों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष श्री रमेशजी मेरावत एवं समाजसेवी पत्रकार श्री राजेन्द्रजी सोनगरा मुख्य अतिथि रहे। अतिथियों ने आचार्य परिवार एवं सेवक-सेविकाओं का सम्मान कर गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनराज काग ने अतिथियों का परिचय कराया तथा दीदी उषा काग, रश्मि शर्मा, सोनल नायक, रानी भूरिया, निर्मला नायक, हिना नायक, राकेश शर्मा, भाग्यश्री हांडा, सीमा नायक एवं शिवानी राठौर ने स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन दीदी मंजरी शर्मा ने किया और अंत में विसर्जन मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।
Post a Comment