काकनवानी थाना अंतर्गत ग्राम गोरियाखांदन के माल फलिया में बुधवार दोपहर एक दुःखद हादसा हो गया। बसु पिता पिदिया कटारा अपने मक्का के खेत में डोरा चला रहा था, तभी दोपहर करीब 3 बजे खेत में बने कुएँ की मुंढेर न होने के कारण एक बैल का पैर फिसल गया और वह कुएँ में गिर गया। उसके साथ जुते होने से दूसरा बैल भी कुएँ में जा गिरा।
पशुपालक और पड़ोसियों ने तुरंत दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बैल डोरे से बंधे होने और मुंह में मास्क (मुसे) लगे होने के कारण बचाए नहीं जा सके। बाद में दोनों बैलों को रस्सियां काटकर कुएँ से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना काकनवानी थाना को दी गई। सूचना पर पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र वास्केल मौके पर पहुँचे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। हल्के के पटवारी को भी सूचित किया गया है।
Post a Comment