कांग्रेस के 66 विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 21 जुलाई से मांडू में
राहुल गांधी की टीम देगी प्रशिक्षण,विपक्ष की रणनीति होगी तय,,
जावेद रशीद खान
मांडू।
मध्यप्रदेश कांग्रेस 21-22 जुलाई को मांडव (मांडू) में दो दिवसीय ‘नव संकल्प प्रशिक्षण शिविर’ का आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के 66 विधायक शामिल होंगे। यह शिविर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पहल पर आयोजित किया जा रहा है और इसे कांग्रेस की रणनीतिक दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि यह शिविर मांडू के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित होगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा मानसून सत्र में सरकार को प्रभावी ढंग से घेरने की रणनीति बनाना और 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दिशा तय करना है।
शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान ‘संगठन सृजन नव अभियान’ पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण देने के लिए राहुल गांधी की टीम के अनुभवी प्रशिक्षक विधायकों को मार्गदर्शन देंगे।
शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, सह प्रभारी संजय दत्त सहित कई दिग्गज नेता शिविर में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार शिविर को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। साथ ही पूर्व विधायक जेवियर मेडा, प्राचीलाल मेडा सहित प्रदेश के 10 पूर्व विधायक शिविर की तैयारियों में लगे हुए हैं।
Post a Comment