रामकृष्ण कुसमारिया बने मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष

रामकृष्ण कुसमारिया बने मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष।


भोपाल, 23 जुलाई।

मध्यप्रदेश शासन ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनीतिक अनुभव से परिपूर्ण श्री रामकृष्ण कुसमारिया को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति आयोग की अधिसूचना दिनांक 2 सितंबर 2021 की कंडिका-3 के तहत की गई है।

शासन द्वारा मंगलवार को वल्लभ भवन, भोपाल से जारी आदेश में कहा गया है कि श्री कुसमारिया की नियुक्ति आयोग के शेष कार्यकाल अथवा आगामी आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।

आयोग अध्यक्ष के रूप में उनकी सेवा शर्तें वित्त विभाग के ज्ञापन क्रमांक एफ 11-2/2007/नियम/4, दिनांक 20 अप्रैल 2007 तथा इसमें समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुरूप निर्धारित होंगी।

श्री कुसमारिया को आयोग की जिम्मेदारी मिलने से पिछड़ा वर्ग के कल्याण को लेकर विभागीय गतिविधियों में और अधिक सक्रियता आने की संभावना जताई जा रही है।


ख़बर पर आपकी राय