मेघनगर में समग्र आईडी आधार ई-केवाईसी अभियान शुरू — सभी वार्डों में कैंप आयोजित
फारूख शैरानी
मेघनगर 12 जुलाई 2025
कलेक्टर नेहा मीना एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रितिका पाटीदार के निर्देशन में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेघनगर में समग्र आईडी को आधार से लिंक कराने हेतु विशेष ई-केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राहुल सिंह वर्मा ने बताया कि नगर परिषद के सभी वार्डों में 10 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक वार्डवार विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में ई-केवाईसी की प्रक्रिया निशुल्क की जा रही है, जिसमें नागरिकों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
अभियान के अंतर्गत नगर परिषद के दूरस्थ वार्डों में भी सेवा प्रदाता एजेंसियां जैसे एमपी ऑनलाइन, सीएससी एवं लोक सेवा केंद्र (एलएसके) के माध्यम से वार्ड प्रभारियों द्वारा ई-केवाईसी करवाया जा रहा है। नागरिकों का ई-केवाईसी बायोमेट्रिक, आईआरआईएस या ओटीपी के माध्यम से किया जा रहा है।
वार्ड प्रभारियों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर समग्र पोर्टल में नागरिकों की समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जा रहा है, ताकि पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और पूरी तरह से मिल सके।
नगर परिषद द्वारा डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के माध्यम से मुनादी कर जागरूकता फैलाई जा रही है, साथ ही नगर के मुख्य चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाकर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 03 में आयोजित कैंप के दौरान पार्षद श्री लाखन सिंह देवाणा, अक्षय देवाणा, अश्विनी कटारा, पंकज पंचाल एवं राजू निनामा उपस्थित रहे।
Post a Comment