सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की नवीन कार्यकारिणी घोषित, गोविंद गुर्जर बने प्रदेश अध्यक्ष,,
जावेद रशीद खान झाबुआ
भोपाल, 23 जुलाई 2025 – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 वर्षों से सक्रिय Central India Press Club (पब्लिक ट्रस्ट) की मध्यप्रदेश इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन गरिमामयी समारोह में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रकारिता, लेखन, जनसंपर्क और मीडिया नीति से जुड़े देशभर के विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के ट्रस्टी एवं पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय दत्त श्रीधर ने की। उनके साथ श्री एन.के. सिंह, श्री विजय कुमार दास, श्री वीरेन्द्र सिन्हा, श्री के.डी. शर्मा, श्री मनीष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश सिरोठिया, पूर्व महासचिव श्री मृगेंद्र सिंह और पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक श्री सरमन नगेले सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
नवगठित कार्यकारिणी में प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
- अध्यक्ष: श्री गोविंद गुर्जर
- उपाध्यक्षगण: श्री धर्मेन्द्र पैगवार, सुश्री पूजा वर्धन, श्री विकास तिवारी, श्री विपिन श्रीवास्तव, सुश्री हरप्रीत कौर नीर, श्री दिलीप झा
- महामंत्री: श्री अक्षत शर्मा (आजीवन ट्रस्टी)
- राष्ट्रीय समन्वयक: श्री राजेश भाटिया
- सचिव: श्री शिशिर उपाध्याय, श्री आशीष चौबे, सुश्री रंजना दुबे, श्री अजय त्रिपाठी, श्री सचिन चौधरी, श्री शशांक दुबे, श्री विलक्षण सक्सेना, श्री आशीष पाराशर
- सह सचिव: श्री रिज़वान खान, श्री अभय सिंह, श्री मुईद फारूकी, श्री अबरार खान, श्री राघव शर्मा, श्री पंकज द्विवेदी, श्री रामानंद तिवारी, श्री दुर्गेश गुप्ता, श्री मुकेश कुमार, श्री इजहार खान
- कोषाध्यक्ष: श्री के.डी. शर्मा (आजीवन ट्रस्टी)
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदेशभर के सक्रिय, वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को प्रतिनिधित्व मिला है, जिसमें सुश्री दीप्ति चौरसिया, श्री जीतेन्द्र चौरसिया, श्री आज़म खान, श्री वैभव श्रीधर, श्री पवन वर्मा, श्री रामेश्वर धाकड़, श्री राधेश्याम दांगी, श्री शब्बीर अहमद, श्री कुलभूषण सक्सेना, श्री आरती शर्मा सहित 50 से अधिक सदस्य शामिल हैं।
विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पत्रकारिता जगत की 100 से अधिक जानी-मानी हस्तियाँ क्लब से जुड़ी हैं, जिनमें श्री राजेश बादल, श्री अनुराग द्वारी, श्री शैलेन्द्र चौहान, श्री मनेश्वर कुमार, श्री हरिचरण यादव, श्री मनोज वर्मा, श्री अनुराग मालवीय, श्री दिनेश निगम त्यागी, श्री सुशील शर्मा, सुश्री शेफाली पांडे और श्री शरद श्रीवास्तव प्रमुख हैं।
संस्था के उद्देश्य:
Central India Press Club का उद्देश्य पत्रकारों को केवल एक मंच प्रदान करना नहीं, बल्कि पत्रकार कल्याण, प्रशिक्षण, विचार-विमर्श और सामाजिक उत्तरदायित्वों की पूर्ति करना है। यह क्लब आंदोलन, धरना, विरोध जैसे मार्गों के बजाय संवाद, कार्यशालाओं, स्वास्थ्य शिविरों, मीडिया विमर्श एवं बौद्धिक कार्यक्रमों से अपने लक्ष्य की पूर्ति करता है।
भावी योजनाएँ:
कार्यक्रम में क्लब की भावी योजनाओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें प्रदेश के हर जिले में इकाइयाँ गठित कर पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य व बीमा योजनाओं की पहल, एवं मीडिया नीति पर सुझाव देने हेतु मंच तैयार करने पर ज़ोर दिया गया।
नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ, और आशा है कि यह टीम पत्रकार हितों की रक्षा करते हुए मीडिया क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।
Post a Comment