भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत थांदला में बीएलओ प्रशिक्षण सम्पन्न
फारुख शैरानी
मेघनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के निर्देशों के तहत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का प्रशिक्षण शिविर एकलव्य आवासीय विद्यालय अगराल (थांदला) में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो कक्षाओं में संपन्न हुआ—कक्ष क्रमांक 01 में मतदान केंद्र क्रमांक 01 से 50 तक के बीएलओ तथा कक्ष क्रमांक 02 में मतदान केंद्र क्रमांक 51 से 100 तक के बीएलओ शामिल हुए।
प्रशिक्षण सत्र में अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी थांदला श्री तरुण जैन ने सभी बीएलओ को नामावली में त्रुटिरहित कार्य सुनिश्चित करने एवं प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
निर्वाचन आयोग के 17 जून 2025 के ईमेल के अनुसार, बीएलओ के क्षमता विकास हेतु यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया, ताकि सभी अधिकारी विधिक प्रावधानों, निर्वाचक नामावली के सत्यापन, मृत/स्थानांतरित/दोहरी प्रविष्टियों की जानकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व बूथ लेवल एजेंटों से समन्वय तथा फार्मों और बीएलओ ऐप के उपयोग आदि विषयों से भली-भांति परिचित हो सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसीलदार मेघनगर, बीईओ थांदला, बीईओ मेघनगर, बीआरसी मेघनगर, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया, प्राचार्य ईएमआरएस अगराल सहित समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
Post a Comment