पत्तों की माला पहन कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, बोले उमंग सिंघार – आदिवासियों को वनपट्टों से वंचित कर रही है भाजपा सरकार
अल्ताफ खान धार।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने आदिवासी अधिकारों को लेकर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सभी विधायक गले में पत्तों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विधायकों ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन से लगातार वंचित कर रही है। सरकार न तो वनपट्टों का अधिकार देना चाहती है और न ही पेसा कानून को सही तरीके से लागू कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया, “सरकार आदिवासियों की जमीनें छीन रही है, उन्हें बेदखल किया जा रहा है। 2006 के पहले से जिन जमीनों पर आदिवासी रह रहे हैं, उन्हें नियम अनुसार पट्टे मिलना चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार पट्टे निरस्त कर रही है। यह सीधा-सीधा आदिवासी विरोध है।”
सिंघार ने यह भी सुझाव दिया कि गूगल मैप और सैटेलाइट इमेजिंग जैसी तकनीकों का उपयोग कर यह साबित किया जा सकता है कि कौन व्यक्ति कब से किस जमीन पर रह रहा है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आदिवासियों के हक और अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।
इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम विधायक शामिल हुए और आदिवासी समाज के साथ एकजुटता दिखाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
Post a Comment