विहिप-बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

विहिप-बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस


फारूख शैरानी 
मेघनगर। 

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा प्राचीन शंकर मंदिर प्रांगण में अखंड भारत संकल्प दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ ली गई।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड अध्यक्ष तानसिंह भूरिया, प्रखंड संयोजक हर्ष राठौड़ एवं प्रखंड उपाध्यक्ष अजय राठौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की आरती से हुई। इसके बाद नगर अध्यक्ष माली बाबा ने अपने बौद्धिक में कहा कि “हम स्वतंत्रता का 79वां वर्ष मना रहे हैं, लेकिन देश को बांटने और तोड़ने की गतिविधियां अब भी जारी हैं। बजरंग दल राष्ट्र विरोधी ताकतों से संघर्षरत है और हमें संकल्प लेना होगा कि भविष्य में हम पुनः अखंड भारत का निर्माण करेंगे।”

कार्यक्रम में आभार प्रखंड मंत्री अल्पेश जाटव ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सेवा सह प्रमुख सुरेश मकवाना, प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र नागर, मुकेश सोलंकी, हर्षित परिहार, गौरव बैरागी, प्रज्वल सोनी, भरत मारु, सुरेश मुनिया बेडावली, अमित गोयल, युवराज ठाकुर, प्रेम बृजवासी, हिमांशु मोदी, राकेश परिहार,अर्चना शर्मा, राधा बृजवासी, निर्मला शर्मा, रेखा डामोर, अंशिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


न्यूज़ एडीटर जावेद खान 

9424860555

ख़बर पर आपकी राय