पट्टा दिलाने के नाम पर ₹10,000 की ठगी — कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी पिटीशन लेखक गिरफ्तार।


 पट्टा दिलाने के नाम पर ₹10,000 की ठगी — कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी पिटीशन लेखक गिरफ्तार

झाबुआ जावेद खान

तहसील कार्यालय झाबुआ के बाहर पट्टा दिलाने के नाम पर एक गरीब आदिवासी से ₹10,000 की ठगी का मामला सामने आया है। फरियादी दलसिंह पिता बाथू वसुनिया, निवासी झाबुआ, बीते दो वर्षों से परेशान था। जब उसे न्याय नहीं मिला, तो उसने कलेक्टर कार्यालय में गुहार लगाई।

जैसे ही मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया, उन्होंने तहसीलदार झाबुआ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार ने त्वरित कदम उठाते हुए आरोपी पिटीशन लेखक तेरसिंह पिता अनसींग भिलाला (निवासी दिलीप गेट, झाबुआ) को अपने कार्यालय बुलाया और उसे कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

झाबुआ टीआई आरसी भास्करे के अनुसार, फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध झाबुआ कोतवाली में धारा 318(4) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने नावाड की रसीद दिलाने और सरकारी जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर ₹10,000 की ठगी की थी।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि इस प्रकार के ठगी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ख़बर पर आपकी राय