मेघनगर में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत छात्राओं ने दीपों से सजाया तिरंगा

मेघनगर में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत छात्राओं ने दीपों से सजाया तिरंगा


पीएम श्री कन्या स्कूल की छात्राओं ने जलाए 150 दीप, स्वतंत्रता का उत्सव मनाया स्वच्छता के संग

फारूख शैरानी मेघनगर। 

कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार के निर्देशन में चल रहे “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के द्वितीय चरण में बुधवार को पीएम श्री कन्या स्कूल में अनूठा आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं ने कुल 150 दीप प्रज्वलित कर तिरंगे का आकर्षक रेखांकन तैयार किया,जो देशभक्ति और एकता का जीवंत प्रतीक बना। दीपों की रोशनी से सजे इस तिरंगे ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को विशेष बना दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जी.एस.देवहरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत,अध्यापक फिरोज खान,लालचंद वसुनिया,पीटीआई जोसेफ मावी,दिलीप साखला,शंकरलाल जामुनिया, श्रीमती अंतरा चौहान, श्रीमती पुष्पा पंचाल,ब्लॉक खेल समन्वयक कुमारी प्रिया हटीला,कालू सिंह पारगी,जितेंद्र भूरिया,और भारतसिंह निनामा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करती है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है।,,,


न्यूज़ एडीटर जावेद रशीद खान 

9424860555


ख़बर पर आपकी राय