मेघनगर सेंट अर्नाल्ड स्कूल मेघनगर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया


फारूख शैरानी मेघनगर
 

सेंट अर्नाल्ड स्कूल मेघनगर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस  मनाया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक एवं राष्ट्रगान के साथ साथ नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया


कार्यक्रम मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा  मेघनगर प्रबंधकश्रीमति दीप्ति चंद्रवंशी ध्वजारोहण पश्चात  बच्चों को समय के सदुपयोग के बारे में बताया विद्यार्थी जीवन में  कड़ी मेहनत और समय का उचित उपयोग करने पर जोर दिया उक्त कार्यक्रम में स्कूल मैनेजर फादर डिमेलो,सहायक प्राचार्य सिस्टर दीपा,शिक्षक गण, पालक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन द्वारा किया गया स्वागत फादर डिमेलो द्वारा किया ,गया एवं आभार प्राचार्य फादर एंड्रयूज लोबो ने माना l

ख़बर पर आपकी राय