वरिष्ठ पत्रकार विश्वकर्मा के घर पर चोरी का प्रयास,परिजनों की सजगता से नाकाम रहे चोर
ब्रजेश खंडेलवाल आम्बुआ।
कस्बे में इन दिनों असामाजिक तत्वों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में बीती रात अज्ञात चोरों ने वरिष्ठ पत्रकार विश्वकर्मा के निवास को निशाना बनाने का प्रयास किया,लेकिन परिजनों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्षा काल के दौरान अक्सर चोरी की घटनाओं में इज़ाफा हो जाता है। कारण यह है कि लगातार गिरती बारिश दीवारों में सेंधमारी को आसान बना देती है और बारिश की आवाज़ के बीच संदिग्ध गतिविधियों का पता नहीं चल पाता।
घटना 27 अगस्त की दरमियानी रात की है। बताया गया कि चोर घर के आंगन का दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आए और मुख्य कमरे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी अचानक आवाज़ सुनकर परिजन जाग गए और शोर मचाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में ए.एस.आई. विजय वर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस बीच पड़ोसी भी मदद के लिए आ पहुंचे। स्थिति बिगड़ती देख चोर पीछे के रास्ते से भागकर खेतों में लगी मक्का की फसल में गुम हो गए।
सुबह थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर, ए.एस.आई. विजय वर्मा और देवीसिंह नायक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
ग्रामवासियों का कहना है कि कस्बे में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कई बार पुराने थाने के स्थान पर पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर गंभीर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों का भय बना रहेगा,
إرسال تعليق