तिरला पुलिस को बड़ी सफलता – पवन चक्की व बिजली के तार चोरी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

 तिरला पुलिस को बड़ी सफलता – पवन चक्की व बिजली के तार चोरी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार


अल्ताफ खान,धार

तिरला। जिले में पिछले कई दिनों से पवन चक्की और बिजली के तार चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे लगातार चिलूर, खरमपुर, रायपुरिया, चओसरा, बोरखेड़ी, ज्ञानपुरा और जियो पेट्रोल पंप के आसपास चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे।

एसपी मनोज कुमार सिंह ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी विजय डावर व सीएसपी सुजावल जग्गा के मार्गदर्शन में तिरला थाना प्रभारी ज्योति पटेल को विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने चिकलिया फाटे पर घेराबंदी कर गिरोह के 9 बदमाशों को दबोच लिया।


आरोपियों के कब्जे से करीब 6 कुंटल तार, एक लोडिंग वाहन और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस उनसे और भी मामलों की तफ्तीश कर रही है।

कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:
थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति पटेल, उनि राजेन्द्र सिंह, उनि फुलकुंवर, उनि भारत सिंह, सउनि रामपाल, प्रआर मुकाम सिंह, प्रआर संतोष, प्रआर राकेश, प्रआर गुलाब सिंह, प्रआर भोपाल सिंह, प्रआर प्रकाश, आर अनार सिंह, आर भारत सिंह, आर हेमंत, आर असद, आर सखराम, आर गंधर्व, मआर ललीता, मआर मधु तथा मआर ज्योति।


ख़बर पर आपकी राय