फारूख शैरानी
मेघनगर - श्रीरामचरितमानस युवा मंडल के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन मास में प्रतिदिन घर-घर जाकर श्री रामायण महापुराण का और सुंदरकांड का पाठ किया गया इसकी पूर्णाहुति श्री विश्वकर्मा मंदिर पर मंडल के अध्यक्ष गौरव प्रजापत और मंडल के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में की गई पूर्णाहुति यजमान नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश जी मचार एवं परिवार द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक जनक रामायणी, आनंद सोलंकी, गुजरात के प्रसिद्ध बेनजो मास्टर जय जादव, रतलाम के प्रसिद्ध ढोलक वादक जगदीश कशारा, और अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया इन कलाकारों ने पूरे श्रावण मास में श्री रामायण के पाठ की संगीतमय प्रस्तुति दी थी मंडल के संस्थापक सदस्य और संरक्षक संजय श्रीवास और गणेश प्रजापत ने बताया कि पिछले 42 वर्षो से वह मेघनगर में प्रतिवर्ष प्रतिदिन घर-घर रामायण का पाठ कर रहे हैँ....प्रभु श्री राम का गुणगान कर इसके माध्यम से हिंदू धर्म को मजबूत बनाने का संकल्प भी चल रहा है राजस्थान के विद्वान पंडित मदन जी की उपस्थिति में मंत्रोच्चार कर पूर्ण आहुति करवाई गई इसके पश्चात महाआरती कर प्रसादी का वितरण भी किया गया इस आयोजन में मंडल के वरिष्ठ सदस्य आनंदी लाल पड़ियार , दिनेश बैरागी उपाध्यक्ष हार्दिक पंचाल ,सचिव जगदीश पंडित ,सुजान हाडा, नरेंद्र बृजवासी,राकेश परिहार, अशोक बंधु, हार्दिक जैन, प्रियेश पडियार, विनोद नायक, भावेश नायक ,लखन देवाना, राहुल मोदी , बंटी कहार, मीत पाटीदार, नितेश प्रजापत, मिथलेश पंवार, विनायक श्रीवास, प्रांजल शर्मा, अमन प्रजापत, वैभव प्रजापत, हर्षित हाडा, दक्ष पडियार, तरुण मकवाना, नयन सोलंकी, ईश्वर राठोर, अरुण मिश्रा, पवन सोलंकी,तुलसीराम पाटीदार, विकास परिहार, देव बारिया,राज डामोर, महेंद्र बारोट, तुसली ब्रजवासी, हार्दिक सोनी, भावेश ठाकुर, कपिल व्यास, प्रीतम सोनी, विपुल पांचाल , हर्षित परिहार, मनोज नायक अत्यादी सभी सदस्य भी उपस्थित थे...
Post a Comment