जावेद खान
झाबुआ, 10 जुलाई। कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के निर्देशानुसार बुधवार को पशुपालन विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन थांदला एवं मेघनगर विकासखण्ड में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवनियुक्त प्रभारी उपसंचालक,A ,S, दिवाकर जिला झाबुआ का पुष्पमाला से स्वागत किया।
बैठक में विकासखण्ड के अंतर्गत संचालित समस्त संस्थाओं की योजनाओं और गतिविधियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विकासखण्ड की प्रगति औसत से भी कम पाए जाने पर प्रभारी उपसंचालक दिवाकर ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय पशुधन विकास योजना, एलएसडी टीकाकरण एवं सुरभि चयन श्रृंखला जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को तय समयसीमा में लक्ष्यानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपसंचालक A,S,दिवाकर ने चेतावनी दी कि यदि कोई संस्था प्रभारी निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धियाँ समय पर प्राप्त नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु आचार्य विद्यासागर योजना, डॉ.भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना तथा मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन योजनाओं के तहत केवल मिल्क रूट से जुड़े सक्रिय डेयरी सदस्यों के प्रकरण बनाकर व्यवसायिक पशुपालन को बढ़ावा दिया जाए।
إرسال تعليق