नरेंद्र राठौर झाबुआ।
ग्राम देवझरी स्थित भोलेनाथ मंदिर पर भव्य पैमाने पर की जा रही तैयारीयां ।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष तैयारियां अंतिम चरण में हैं। झाबुआ से आठ किलोमीटर दूर ग्राम देवझिरी स्थित श्री संकट मोचन महादेव मंदिर में ग्राम पंचायत देवझिरी द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही हैं। यहां आगामी 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रांगण के विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत की भव्य तैयारियां
ग्राम पंचायत के सरपंच रेशम भुर्जी अमलियार और सचिव दिलीप डावर ने बताया कि मंदिर को रंग-रोगन कर सुंदर स्वरूप दिया गया है। प्रांगण में साफ-सफाई अभियान अंतिम चरण में है। साथ ही मेले के दौरान कीचड़ से बचाव के लिए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। रोड किनारे हरियाली बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष-पौधे लगाए जा रहे हैं, जो आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
भक्तों की सुविधा के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था की गई है, जिससे नि:शुल्क शुद्ध जल उपलब्ध होगा। मंदिर प्रांगण की सुरक्षा हेतु चारों ओर बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी शीघ्र पूरा किया जाएगा, जिससे असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगेगी। रोड से मंदिर प्रांगण की सीमा प्रारंभ होने वाले स्थान पर भव्य प्रवेश द्वार बनकर तैयार है, जिसमें शीघ्र ही मजबूत लोहे का गेट लगाया जाएगा।
ग्राम पंचायत ने इस वर्ष मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 20 लाख रुपये के छोटे-बड़े कार्य कराए हैं। सावन के पहले सोमवार से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी ताकि आने-जाने और रुकने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कैमरे की नजर में पूरा मंदिर परिसर
सुरक्षा व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर, प्रमुख द्वार से लेकर गर्भगृह तक हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो रात के अंधेरे में भी स्पष्ट निगरानी रख सकेंगे। मां गंगा की अमृत धारा और मां नर्मदा के कुंड की भी सफाई कर दी गई है। यहां श्रद्धालु डुबकी लगाकर भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
ग्राम पंचायत देवझिरी ने आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को और मजबूत बनाने के लिए कई और कदम उठाए हैं। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए पहुंचते हैं और श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
إرسال تعليق