झाबुआ पुलिस का नशामुक्ति अभियान जारी, नुक्कड़ नाटक और जनसंवाद से लोगों को किया जागरूक

झाबुआ पुलिस का नशामुक्ति अभियान जारी, नुक्कड़ नाटक और जनसंवाद से लोगों को किया जागरूक


झाबुआ। 16 जुलाई।

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय "नशे से दूरी, है जरूरी" अभियान के तहत झाबुआ जिले के पेटलावद अनुभाग में बुधवार को व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा सखी पुलिस टीम ने रायपुरिया तिराहा, कल्याणपुरा, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा एवं हाई स्कूल कल्याणपुरा में विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक, जनसंवाद और शपथ ग्रहण जैसी गतिविधियों के जरिए नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने बैनर, पंपलेट, प्रचार रथ और लाउडस्पीकर के माध्यम से नशामुक्त जीवन अपनाने की अपील की।

झाबुआ पुलिस के इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों का भी समर्थन मिला। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने में सहयोग करें।


ख़बर पर आपकी राय