थांदला नगर परिषद की हालत बदतर: पार्षद राजू धानक बोले – “कुछ पार्षद ही चला रहे हैं पूरा नगर”
जावेद खान
थांदला (झाबुआ)। नगर परिषद थांदला की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ चुका नगर अब मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहा है। पार्षद राजू धानक ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि तीन साल में तीन सीएमओ बदल गए, पर नगर का हाल जस का तस है। न तो नियमित बैठकें हो रही हैं, न ही पारदर्शिता के साथ विकास कार्य।
राजू धानक के अनुसार, पार्षदों को अब तक यह नहीं पता कि नगर परिषद में कितने कर्मचारी कार्यरत हैं। अनेक पार्षदों को नगर विकास से संबंधित योजनाओं और निर्णयों की जानकारी तक नहीं दी जाती है। जहां सड़क निर्माण आवश्यक है, वहां काम नहीं हुआ, जबकि जहां आवश्यकता नहीं थी, वहां रोड बना दी गई। पाइपलाइन से गंदा पानी आना, बारिश में जलभराव की समस्या और अधूरी परियोजनाएं आम जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं।
वार्ड 9 का हाल सबसे खराब
पार्षद धानक ने बताया कि उनके वार्ड क्रमांक 9 में पिछले 20 वर्षों से कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। अयोध्या बस्ती, शांति कॉलोनी, फकरी कॉलोनी और ढोली मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में नाली-रोड जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। दो साल पहले भूमि पूजन के बावजूद कई सड़कों का निर्माण अधूरा है।
अधिकारियों की मनमानी
उन्होंने बताया कि संपत्ति कर में तीन गुना वृद्धि, बाजार बैठक शुल्क में दो गुना वृद्धि बिना पार्षदों से सलाह किए कर दी गई। आठ पार्षदों ने विरोध कर मांग पत्र सौंपा, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
गोपनीय टेंडर और सामान की खरीदी
राजू धानक ने यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद की खरीदी प्रक्रिया में भी पारदर्शिता नहीं है। टेंडर, सामग्री की दरें, किससे और कहां से सामान आ रहा है – इसकी जानकारी पार्षदों को नहीं दी जाती।
शहरी विकास के सुझाव भी रखे
राजू धानक ने थांदला बस स्टैंड का नाम महान क्रांतिकारी टंट्या मामा के नाम पर करने की मांग की। साथ ही केशव उद्यान के नवीनीकरण कर वहाँ सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तथा गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने का भी प्रस्ताव दिया।
अब भी समय है — दो साल शेष हैं
उन्होंने कहा कि अभी भी दो साल का समय शेष है। अगर सभी पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अधिकारी एकजुट होकर कार्य करें तो थांदला का कायाकल्प संभव है।
मांग पत्र सौंपा गया
इस अवसर पर गोरक्षा प्रदेश महामंत्री (अ.जा. मोर्चा) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक, पूर्व पार्षद दूदाराम भाभर, गोसंरक्षक राधेश्याम रावल एवं मिकु कटारा ने एसडीएम व नगर परिषद सीएमओ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा।
إرسال تعليق