बलवा नियंत्रण की मॉक ड्रिल कर दिखाई तैयारियों की झलक

झाबुआ पुलिस अलर्ट मोड में:

बलवा नियंत्रण की मॉक ड्रिल कर दिखाई तैयारियों की झलक


जावेद रशीद खान 
झाबुआ, 18 जुलाई।
आगामी त्योहारों और संभावित कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए आज झाबुआ पुलिस ने अपनी तैयारियों का पुख्ता प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में पुलिस लाइन झाबुआ के परेड ग्राउंड पर बलवा नियंत्रण (राइट कंट्रोल) की मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

ड्रिल के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का व्यवहारिक उपयोग कर टीमों ने रिहर्सल की। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने पूरे अभ्यास का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बल को सतर्क, अनुशासित और समन्वित रूप से कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि राइट ड्रिल की सभी सामग्री हमेशा तैयार स्थिति में रहनी चाहिए।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय सहित जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ड्रिल के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।


👉 यह मॉक ड्रिल न केवल पुलिस की सजगता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि झाबुआ पुलिस हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।


ख़बर पर आपकी राय