राजगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: सोना बेचने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार,,

राजगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: सोना बेचने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार,,


(असलम खान सरदारपुर)

सोना बेचने का झांसा देकर युवक से पांच लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का राजगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 1 लाख 5 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं, जबकि आठ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

मामले का खुलासा

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित पियूष राठौर निवासी बड़ी खट्टाली, थाना जोबट, जिला अलीराजपुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रितेश उर्फ नाना निवासी टांडा और उसके साथियों ने सोने के बिस्किट दिलाने का झांसा देकर उससे 5 लाख रुपये की ठगी की और फरार हो गए।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने गुजरात में सोना मिलने की झूठी कहानी बनाकर पीड़ित को फंसाया और 20 जुलाई की रात राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनगढ़ फांटे पर बुलाकर नकद रुपये लेकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी

मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने जिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. दिनेश पिता मालसिंह सिंगार (25), निवासी गवाड, थाना कालीदेवी, जिला झाबुआ
  2. मगरसिंह पिता बाजु भुरिया (50), निवासी काकडकुआ, थाना टांडा, जिला धार
  3. दलसिंह पिता धनसिंह डोडवे (28), निवासी गातला, थाना टांडा, जिला धार
  4. माकु पिता जोगडिया बिलवाल (30), निवासी पिपली, थाना कालीदेवी, जिला झाबुआ
  5. रामु उर्फ रमेश पिता नानु अजनार (35), निवासी रंजीतगढ़, थाना बोरी, जिला अलीराजपुर
  6. नरसिंह पिता मिठ्ठु बिलवाल (22), निवासी पिपली, थाना कालीदेवी, जिला झाबुआ
  7. कालु पिता रतु अजनार (52), निवासी किला जोबट, थाना जोबट, जिला अलीराजपुर

इनके पास से प्रत्येक के पास से 15-15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। कुल 8 अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

आरोपियों की योजना

पूछताछ में आरोपी दिनेश सिंगार ने बताया कि उसने रितेश उर्फ नाना के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पैसे की जरूरत के चलते उन्होंने यह प्लान बनाया और सोने की झूठी डील का नाटक कर पीड़ित को ठगा।

जांच जारी, अन्य वारदातों की संभावना

पुलिस इनसे अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है, संभावना है कि गिरोह ने अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा हो।

इनका रहा विशेष योगदान

इस कार्रवाई में उनि निहालसिंह दंडोतिया, उनि कीर्तनसिंह नायक, सउनि सुनील राजपूत, प्रआर विपिन कटारा, आरक्षक अंकित, अमर चौधरी, दिलीप व अजीत गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

ख़बर पर आपकी राय