विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में ड्रोन से निगरानी, 500 वालेंटियर व्यवस्था में तैनात,होगा लाइव प्रसारण।
सोहेल कुरैशी अलीराजपुर।
जिले में 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उत्सव का वातावरण चारों ओर देखा जा रहा है। युवाओं द्वारा पारंपरिक परिधानों की सिलाई करवाई जा रही है, वहीं महिलाएं भी पूरी सक्रियता के साथ आयोजन की तैयारी में जुटी हैं।
कार्यक्रम का आयोजन क्रांतिकारी शहीद छितुसिंह किराड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जो टंट्या भील चौराहा, झंडा चौक, नीम चौक और बस स्टैंड होते हुए टंकी ग्राउंड पर समाप्त होगी।
सुरक्षा और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएंगे और विभिन्न स्थानों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) किया जाएगा, जिसमें गायक दीपक चौंगड़, अंतरसिंह सोलंकी और पूरु भाई सोलंकी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 500 वालेंटियर तैनात रहेंगे। आयोजन स्थल का निरीक्षण आयोजन समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह रावत सहित समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस दौरान विक्रम सिंह बामनिया, भूरू मंडलोई, सवाल सोलंकी, रतन सिंह रावत, नितेश अलावा, मगन मोरी, भुवनसिंह भाबर सहित अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ समाजजन और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, सांसद अनीता चौहान, विधायक सेना महेश पटेल, आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल और पूर्व विधायक मुकेश पटेल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
إرسال تعليق