ग्राम खजुरी में भ्रष्टाचार की बू: कांग्रेस सरपंच पर घटिया पुलिया निर्माण का आरोप।

ग्राम खजुरी में भ्रष्टाचार की बू: कांग्रेस सरपंच पर घटिया पुलिया निर्माण का आरोप।


थांदला (जावेद खान)

थांदला तहसील के ग्राम खजुरी पंचायत से गंभीर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है,जहां ग्राम पंचायत द्वारा 5वें वित्त आयोग की राशि से बनाए जा रहे पुलिया निर्माण में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। स्थानीय निवासी कैलाश डामोर ने मंगलवार को जिला कलेक्टर महोदया को जनसुनवाई में लिखित शिकायत सौंपते हुए मामले की जांच की मांग की है।

कैलाश डामोर के अनुसार,ग्राम खजुरी के बीड़महुडीपाड़ा में करीब ₹4.66 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें सरपंच रूसमल मेड़ा द्वारा अपनी मनमर्जी से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।आरोप है कि निर्माण में रेत के स्थान पर घुल और पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही,नींव की खुदाई सही ढंग से नहीं की गई है और पाइपों के नीचे पीसीसी (Plain Cement Concrete) नहीं डाली गई है,जिससे यह पुलिया टिकाऊ नहीं होगी और जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है। इससे पूर्व भी एक पुलिया भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है।

शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि जब इस मामले की शिकायत जनपद पंचायत थांदला के सीईओ व संबंधित इंजीनियर से की गई,तो उन्होंने गंभीरता से लेने के बजाय अनसुना कर दिया और टिप्पणी की कि "छोटी-छोटी शिकायतें लेकर क्यों आते हो।" इससे स्पष्ट होता है कि अधिकारियों की भी इस भ्रष्टाचार में मिलीभगत हो सकती है।

कैलाश डामोर ने पुलिया निर्माण की फोटो प्रमाण सहित आवेदन प्रस्तुत कर मांग की है कि निर्माण कार्य की तत्काल जांच कराई जाए तथा दोषी सरपंच व संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी चेताया कि यदि समय रहते निर्माण कार्य नहीं रोका गया,तो लाखों की राशि हड़प ली जाएगी और जनसंपत्ति को स्थायी क्षति पहुंचेगी।


गांव में इस प्रकरण को लेकर नाराजगी का माहौल है और ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे।

(अगली ख़बर में आपको हम बताएंगे पिछले वर्षों में खजूरी पंचायत में शासकीय राशी का विकाश के नाम पर किस तरह से दुरुपयोग किया गया) 

ख़बर पर आपकी राय