लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आदतन आरोपी सादलपुर पुलिस के शिकंजे में

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आदतन आरोपी सादलपुर पुलिस के शिकंजे मे


अल्ताफ़ खान 
धार 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर बताया कि 8 अगस्त की रात लवेश अपनी बहनों के साथ राखी की ख़रीदारी कर धार से गांव बाकुरली लौट रहा था। लगभग रात 8 बजे, ग्राम खड़ी से बेरछा रोड पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा किया और बाइक को लात मारकर गिरा दिया। हथियार लहराकर मारपीट की और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर भाग निकले।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सादलपुर में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी विजय डावर के नेतृत्व और एसडीओपी अरविंद तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डॉ. सविता चौधरी ने दो पुलिस टीमें गठित कीं।

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वही बदमाश खड़ी-बेरछा मार्ग पर फिर से लूट की तैयारी में हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विशाल पिता दुले सिंह निवासी आनंदखेड़ी (चौकी दसई) बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों करण पिता छगन कटारा और श्रवण पिता रमेश के साथ मिलकर लूट की थी।

पुलिस ने दबिश देकर दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹2,27,000 है। जांच में पता चला कि तीनों के खिलाफ अन्य थानों में भी कई अपराध दर्ज हैं।

इनका रहा सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी डॉ. सविता चौधरी, उ.नि. प्रेमचंद वर्मा, उ.नि. राधेश्याम परमार, सउनि. राकेश मेड़ा, सउनि. राकेश मौर्य, सउनि. मनीष भगोरे, प्र.आर. दुलेसिंह सोलंकी, राहुल मीणा, आर. भगवतीलाल चौहान, सुनेरसिंह चौहान, प्रतापसिंह राठौर, मोहित सेन, रोहित नागर और राहुल डांगी की भूमिका अहम रही।

ख़बर पर आपकी राय