शैक्षणिक विभाग के कर्मचारी के वेतन को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

शैक्षणिक विभाग के कर्मचारी के वेतन को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। कहा वेतन पूरा किया जावे।


ब्रजेश खंडेलवाल 
अलीराजपुर :-  

अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा की विधायक सेना महेश पटेल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है की शैक्षणिक संस्थाओं के मेंनपावर डिवीजन सेडमैप उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को विगत कहीं माह से वेतन नहीं मिल रहा है! वर्तमान में लगातार त्योहार के चलते वेतन नहीं मिलने से उनका वह परिवार का लालन पोषण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! विधायक ने अपने पत्र में कहा उद्यमिता विकास केंद्र भोपाल वेतन समय पर भेज रहा है किंतु सेडमैप द्वारा वेतन का भुगतान कर्मचारियों को समय पर नहीं करता है और करता भी है तो पूरी राशि का भुगतान नहीं होता है!  विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की  है कि कर्मचारियों को समय पर भुगतान किया जाना चाहिए जिससे उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े!

ख़बर पर आपकी राय