नवीन डीपी स्थापना से ग्रामवासियों में खुशी की लहर।
नरसिंहपाड़ा-नवापाड़ा में बिजली समस्या का समाधान, विधायक वीर सिंह भूरिया ने किया लोकार्पण
जावेद खान थांदला
9424860555
नरसिंहपाड़ा। ग्राम नवापाड़ा में लंबे समय से चल रही बिजली समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपनी विधायक निधि से नवीन डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पैनल) की स्वीकृति दी, जिसका उद्घाटन आज समारोहपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर समूचे ग्राम में खुशी की लहर देखी गई। ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विशेष रूप से इस उद्घाटन समारोह में विधायक वीर सिंह भूरिया, खजूरी सरपंच एवं आईटी सेल कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईड़ा, युवा नेता हरीश पंचाल,विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र गुड्डू मुणिया, नरसिंहपाड़ा सरपंच गंगाराम मुणिया, पूर्व सरपंच शांति सिंगाड़, राकेश देवचंद, अमरसिंह पप्पू, प्रकाश, दिलीप सिंगाड़, शंकर, राजू भगत, गौर सिंह देवगढ़, सरपंच नाथू भाई, शुक्रराम भूरिया, कैलाश भाई, ग्राम पंचायत भामल के पूर्व सरपंच भेरूलाल चौहान, उपसरपंच राजू डांगी सहित ग्राम पंचायत के समस्त पंच, ग्रामीणजन और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह डीपी ग्रामवासियों को सुव्यवस्थित और स्थाई बिजली आपूर्ति प्रदान करेगी और विकास के नए द्वार खोलेगी।
إرسال تعليق