कानवन मे राजा महादेव की शाही सवारी ठाठ बाट से निकली लोगों ने किया जगह जगह स्वागत।
अल्ताफ खान धार।
सोमवार को कानवन मे नीलकंठेश्वर महादेव मठ मंदिर से महाकाल राजा कि भव्य शाही सवारी पूरे लाव लश्कर के और शाही ठाठ -बाट के साथ धूमधाम से निकली गई।
पालकी को फूलो से साज सज्जा कर महादेव महाराज को विराजित कर पूरे गांव मे भ्रमण कराया ।
सवारी मे भक्तगण ढोल नगाड़े की थाप पर नृत्य करते हुए पारम्परिक यंत्र बजाते हुए जयघोष के नारे लगाते हुए चल रहें थे। कई साधु संतो ने पारम्परिक साधु की वेशभूषा धारण कर रखी थी जो आकर्षक का केंद्र रही।
सवारी निकलने के दौरान जगह जगह भक्तगणो ने पालकी पर पुष्प वर्षा कर महादेव का जयघोष किया।
राजपाल सिंह सोलंकी मित्र मंडल द्वारा शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया और प्रासदी का वितरण किया गया वही महेश गुजराती, गौरव गुजराती, आकश सोलंकी,राहुल पंवार, गोलू लोहार,चेतन गुजराती,रोहित भाटी,कपिल दिनेश राठौर द्वारा खिचड़ी प्रासदी का वितरण कर सवारी का स्वागत किया गया ।
إرسال تعليق