कु.महिमा निनामा को ग्राम पंचायत सचिव पद पर अनुकम्पा नियुक्ति परिवार में खुशी का माहौल।


कु.महिमा निनामा को ग्राम पंचायत सचिव पद पर अनुकम्पा नियुक्ति परिवार में खुशी का माहौल।


जिला पंचायत झाबुआ में बुधवार को आयोजित कार्यवाही के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान ने कु. महिमा पिता स्व. अनुपसिंह निनामा को ग्राम पंचायत सचिव पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किया। यह नियुक्ति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय भोपाल के आदेश तथा जिला पंचायत की छानबीन समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पात्रतानुसार दी गई है।


ग्राम पंचायत आमली, जनपद पंचायत थान्दला में सचिव पद पर कार्यरत स्व. अनुपसिंह निनामा का 30 जनवरी 2020 को सेवा काल के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी मृत्यु से ग्राम पंचायत कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और परिवार भी कठिन परिस्थितियों से गुज़रा। शासन की अनुकम्पा नियुक्ति नीति के अंतर्गत पात्र परिजनों को शासकीय सेवा का अवसर प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में मृतक कर्मचारी की पुत्री कु. महिमा निनामा, निवासी ग्राम उदेपुरिया, पोस्ट मियाटी, जनपद पंचायत/तहसील थान्दला को ग्राम पंचायत छोटी धामनी, जनपद पंचायत थान्दला में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।


नियुक्ति आदेश जारी करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चौहान ने कहा कि शासन की अनुकम्पा नियुक्ति योजना का उद्देश्य दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवारों को संबल प्रदान करना है। उन्होंने नवपदस्थ सचिव कु. महिमा निनामा को कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी से ग्राम पंचायत की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की सलाह दी।


इस अवसर पर कु. महिमा निनामा ने शासन एवं जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “मेरे पिता के निधन के बाद हमारे परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा था। शासन की अनुकम्पा नियुक्ति योजना से मुझे नई राह मिली है। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगी तथा पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूँगी।”


स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इससे पंचायत कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। साथ ही स्व. अनुपसिंह निनामा के परिवार को भी आजीविका का आधार प्राप्त होगा।


👉 न्यूज एडिटर जावेद रशीद खान 

            9424860555

ख़बर पर आपकी राय