गौ हत्या करने वाले गिरोह का बाग पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार,एक फरार
अल्ताफ खान धार।
13 अगस्त की रात को फरियादी नारायण सिर्वी की गाय को अज्ञात बदमाशों ने खेत में बने टापरी से धारदार हथियार से काटकर मांस निकाल लिया था। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी डेहरी, थाना बाग में अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 4/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 325 बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
गौ हत्या की घटना से हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन और एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गौ हत्या में नरेंद्र पिता डोगरसिंह (25 वर्ष), कालिया उर्फ विजय पिता केन्दरसिंह (20 वर्ष) निवासी मगडदा चौकी डेहरी थाना बाग, तथा जितेंद्र पिता भुरला (27 वर्ष) निवासी कुडुझेता थाना बाग का हाथ है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उनके साथ एक और साथी भी शामिल था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस सक्रिय रूप से जुटी हुई है।
إرسال تعليق