ग्राम पंचायत खजूरी में धूमधाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस।
जावेद खान
खजूरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत खजूरी में आज 15 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह प्रभातफेरी निकाली गई,जिसमें ग्राम के फलियों में देशभक्ति गीतों के साथ बच्चे, शिक्षक, ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
ग्राम पंचायत खजूरी के सभी शासकीय भवनों पर झंडावंदन किया गया। माध्यमिक शाला खजूरी, प्राथमिक शाला खजूरी, बीज कृषि फार्म रतन, शासकीय प्रशिक्षण संस्थान सहित कुल पाँच स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कार्यक्रम में सरपंच रूसमाल मईडा, उप सरपंच अनु भुरिया, कृषि विभाग के पूर्व एसडीओ लोकेन्द्र भाबर, अनिल भाबर, माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक संजय कुमार धानक, सचिव अजय भाबर, सहायक सचिव वीरेंद्र देवदा, पूर्व सरपंच अरनेश मईडा, पंच राकेश गरवाल, पंच दिनेश बारिया, पंच भुडा मईडा, पटेल सावन सिंह भाबर, करण भाबर, रतन बारिया, पंच कमलेश भाबर, शानतु भुरिया, हलिया गरवाल, अनिल बारिया सहित समस्त शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस दौरान आदिवासी नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
إرسال تعليق